तंत्र सिद्ध काली हल्दी एवं लक्ष्मी हल्दी
काली हल्दी को तांत्रिक और मांत्रिक शक्तियों से जुड़ा माना जाता है. ज्योतिष में भी काली हल्दी का विशेष महत्व बताया गया है. काली हल्दी से जुड़े कुछ टोटके और उनके फ़ायदे ये रहे:
- काली हल्दी से नकारात्मक शक्तियों को दूर किया जा सकता है. इसके लिए, काली हल्दी की 7, 9, या 11 गांठों को एक धागे में पिरोकर तांत्रिक विधि से सिद्ध करके इसे माला की तरह गले या हाथ में बांध लें.
- अगर घर में तनाव है, तो तांत्रिक विधि से सिद्ध करके इसे कपड़े में लपेट कर रख लें.
- अगर किसी को नज़र लग गई है, तो काले कपड़े में काली हल्दी की सात गांठें बांधकर उसे प्रभावित व्यक्ति के सिर से सात बार घुमाकर किसी बहती जलधारा में प्रवाहित कर दें.
- अगर धन आकर भी पास में टिकता नहीं है, तो तांत्रिक विधि से सिद्ध करके शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेसर, और सिंदूर मिलाकर मां लक्ष्मी के चरणों में रख दें. इसके बाद इसे तिजोरी या धन रखने वाली जगह पर रख दें.
Reviews
Highly Recommend .. Worth It
appreciated ...